Tuesday 19 February 2013

मकर संक्रान्ति / पोंगल

मकर संक्रान्ति / पोंगल 



एक अन्य त्योहार मकर संक्रान्ति भी पूरे भारत में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है । यह त्योहार जनवरी माह के तेरहवें, चौदहवें या पन्द्रहवें दिन( जब सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है ) पड़ता है । यह दान प्रधान पर्व है । दक्षिण में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं । मकर संक्रान्ति के दिन से सूर्य की उत्तरायण गति प्रारम्भ होती है । 






No comments:

Post a Comment