Tuesday 19 February 2013

अर्थ


शरीर के पालन-पोषण के लिए धन की आवश्यकता होती है । अत: धन के महत्त्व को स्वीकार करते हुए परमात्मा जिस रूप में समस्त धन का स्वामी है उसे लक्ष्मी कहा गया है । दीपावली की रात्रि को लक्ष्मी की पूजा की जाती है । व्यवसायी वर्ग तो प्राय: नित्य ही लक्ष्मी की पूजा करता है । परमात्मा ही पालनकर्ता है और वह ही धन का स्वामी भी है । अत: लक्ष्मी को प्रतीकात्मक रूप में विष्णु से सम्बद्ध किया गया है जिसके पीछे यह सन्देश निहित है कि धन का उपयोग पालन-पोषण के लिए किया जाना चाहिए । ऋग्वेद में पणि अर्थात् कंजूस को अपावन मनुष्य के रूप में देखा गया है । धनोपार्जन के लिए कर्म करना आवश्यक है।ईशावास्योपनिषद् में कहा गया है कि कर्मशील रहकर ही सौ वर्षों तक जीने की इच्छा करनी चाहिए । कुछ व्यक्तियों के हाथों में धन का केन्द्रीकरण न हो इसके लिए इसी उपनिषद् के प्रथम मन्त्र में यह स्पष्ट किया गया है कि इस चराचर जगत् में जो कुछ भी उपलब्ध है उसका वास्तविक स्वामी ईश्वर ही है । प्रत्येक व्यक्ति को त्याग भाव से अपना पालन-पोषण करना चाहिए । अर्थशास्त्र में राजनीति विज्ञान को सम्मिलित करते हुए राजा से यह अपेक्षा की गयी है कि वह अपने राज्य को समृद्धिशाली बनाने के लिए विशेष प्रयत्न करे । 

No comments:

Post a Comment